Mila Kunis honoured her kids can carry on her Ukrainian roots-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 2:35 am
Location
Advertisement

मिला कुनिस ने यूक्रेनी होने को लेकर साझा किया अपना अनुभव

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2022 2:42 PM (IST)
मिला कुनिस ने यूक्रेनी होने को लेकर साझा किया अपना अनुभव
लॉस एंजिलिस । हॉलीवुड अभिनेत्री मिला कुनिस को यूक्रेन से होने के चलते काफी सम्मान मिल रहा है। अपनी यूक्रेनी विरासत पर हमेशा गर्व करने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री रूस के साथ चल रहे संघर्ष के बीच देश के समर्थन में मुखर रही हैं। हॉलीवुड स्टार ने कहा, "मेरे माता-पिता और मैं एक-दूसरे से रूसी में बात करते हैं, इसलिए (मेरे बच्चे) उसी के साथ बड़े हुए हैं। उन्हें स्वाभाविक रूप से आधा यूक्रेनी होने पर गर्व है। सच्चाई यह है कि मैं अमेरिकी भी हूं। मुझे लॉस एंजिल्स में पाला गया है।"

"मुझे यूक्रेन से होने पर कभी भी इससे पहले अधिक गर्व नहीं हुआ। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मेरे बच्चे उस विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। जब आप छोटे होते हैं, तो आप जो करना चाहते हैं वह आत्मसात करना है। जितनी भयानक चीजें हैं आजकल, ऐसे समय में आपको कूल रहना है।"

कुनिस को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा उनके मुखर समर्थन के लिए व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया गया है। लेकिन अभिनेत्री वास्तव में उन्हें लगभग एक दशक से जानती हैं।

उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, मिला ने पीपल से कहा, लगभग आठ साल पहले मिले थे दोनों।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement