Advertisement
पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री

जेनिफर का कहना है, ‘‘सिर्फ काला रंग नहीं। बाकी के रंग अच्छे लगते हैं।’’
‘पीपुल्स’ पत्रिका ने 20 अप्रैल के अपने अंक में जेनिफर को 2016 की विश्व
की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजा। उनके फैशन सेंस को हमेशा ही
सराहा गया है।
इस पर जेनिफर कहती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि मैं लगभग पहले जैसी ही हूं। ये मुझे चुस्त जींस में देखकर खुश होते हैं लेकिन पहले की तुलना में अब ये जींस ज्यादा ही पतली हो गई हैं।’’ जेनिफर और जस्टिन आठ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं।
इस पर जेनिफर कहती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि मैं लगभग पहले जैसी ही हूं। ये मुझे चुस्त जींस में देखकर खुश होते हैं लेकिन पहले की तुलना में अब ये जींस ज्यादा ही पतली हो गई हैं।’’ जेनिफर और जस्टिन आठ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
हॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
