Jaime King Bravely Reveals on Social Media She a Survivor of Child Abuse-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2023 9:34 pm
Location
Advertisement

शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस

khaskhabar.com :
शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस
हॉलीवुड अभिनेत्री जैमी किंग ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी किशोरवस्था में शारीरिक शोषण का शिकार हुई थीं। वेबसाइट "डेलीमेल डॉट को डॉट यूके" की रिपोर्ट के अनुसार, किंग ने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर इस बात को साझा करते हुए बताया कि उनके शोषण की शुरूआत 12 वर्ष की उम्र से ही हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर गायिका लेडी गागा का इसके लिए धन्यवाद किया कि उनसे हिम्मत मिलने के बाद ही वह कम उम्र में अपने शोषण का खुलासा कर पाई। उन्हें यह हिम्मत एकेडमी अवाड्र्स के दौरान रविवार रात गागा के गीत "टिल इट हैपेन्स टू यू" की प्रस्तुति देखने के बाद मिली।

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement