Microsoft may build super app to fight Apple & Google-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 1:15 am
Location
Advertisement

एप्पल और गूगल से मुकाबले के लिए माइक्रोसॉफ्ट बनाएगी 'सुपर ऐप'

khaskhabar.com : बुधवार, 07 दिसम्बर 2022 2:01 PM (IST)
एप्पल और गूगल से मुकाबले के लिए माइक्रोसॉफ्ट बनाएगी 'सुपर ऐप'
सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कथित तौर पर एप्पल और गूगल मोबाइल प्रभुत्व के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक ऑल-इन-वन 'सुपर ऐप' का निर्माण करेगी। एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, एप्लिकेशन शॉपिंग, मैसेजिंग, वेब सर्च, न्यूज और अन्य सेवाओं को एक ही स्थान पर संयोजित कर सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों का मानना है कि एप्लिकेशन बिंग सर्च और उनके विज्ञापन व्यवसाय दोनों को विकसित करने में मदद करेगा।

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कभी इस तरह का आवेदन जारी करेगी या नहीं।

इस बीच, पिछले महीने, तकनीकी दिग्गज ने 'पोल' पेश किया था जो उपयोगकर्ताओं को माइक्रोसॉफ्ट फॉर्म ऐप के साथ तुरंत पोल बनाने का एक तरीका प्रदान करता है, जिससे टीम्स में मीटिंग्स अधिक आकर्षक हो जाती हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement