Woman attacked with knife for opposing spitting, accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 9:07 pm
Location
Advertisement

थूकने का विरोध करने पर युवती पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 जनवरी 2023 4:01 PM (IST)
थूकने का विरोध करने पर युवती पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
बुलंदशहर | उत्तर प्रदेश के खुर्जा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा थूकने का विरोध करने पर एक युवती को महंगा पड़ गया और उसके ऊपर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब छात्रा कॉलेज जा रही थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "साक्षी नाम की लड़की, जो अपने पॉलिटेक्निक कॉलेज जा रही थी, उसने शिकायत की है कि 25 वर्षीय आरोपी सोनू ने उस पर थूका और जब उसने इसका विरोध किया, तो उस पर चाकू से हमला कर दिया।"

हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।

इस बीच, खुर्जा सर्कल अधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि लड़की को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया और बाद में उसे छुट्टी दे दी गई।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement