UP: Unmarried girl became pregnant, mother and brother set her on fire-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 4:48 am
Location
Advertisement

UP : गर्भवती हुई अविवाहिता युवती तो मां और भाई ने किया आग के हवाले

khaskhabar.com : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 11:36 AM (IST)
UP : गर्भवती हुई अविवाहिता युवती तो मां और भाई ने किया आग के हवाले
हापुड। उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में एक युवती के गर्भवती होने का पता चलने पर उसकी मां और भाई ने उसे कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


घटना नवादा खुर्द गांव में गुरुवार रात की है।

पीड़ित युवती का शरीर 70 फीसदी से अधिक जल चुका है। उसकी हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस ने महिला की मां और भाई को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, युवती, जो अविवाहित है, ने उसी गांव के एक युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती हो गई। जब यह बात उसके परिवार वालों को पता चली तो वे परेशान हो गए।

गुरुवार को महिला की मां और भाई उसे पास के जंगल में ले गए जहां उन्होंने उस पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई और उसे अस्पताल ले जाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (हापुड़) राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement