Two accused arrested for attempt to murder by firing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 3, 2024 2:05 pm
Location
Advertisement

फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 7:45 PM (IST)
फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
करौली। करौली जिले में थाना सदर इलाके के कोंडर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने घटना के महज 5 दिनों के अंदर दो आरोपियों विष्णु राम मीना पुत्र सिरमौहर निवासी गढ़ी बांधवा थाना सदर हिंडौन एवं मनोज उर्फ मोनू मीना पुत्र हंसराज निवासी टोकसी थाना कोतवाली गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 8 अक्टूबर को जिले के सामान्य अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती राहुल मीना पुत्र फूलसिह (19) निवासी कोंडर ने पर्चा बयान दिया कि आज करीब 12 बजे मैं कटिंग कराने के लिए कोंडर मोड आया था। जहां एक बोलेरो गाड़ी आकर मेरे पास रुकी। जिसमे से अन्नू मीना पुत्र हरीचरण मीना निवासी कोंडर, विष्णु मीना निवासी गढी गांवडा थाना सदर हिण्डौन, सौरभ उर्फ सुक्का मीना पुत्र रामलखन मीना निवासी कांकोटियान पुरा थाना लांगरा हाल वैशाली नगर करौली व दो अन्य व्यक्ति और एक बिना नम्बरी बाइक पर दो अनजान व्यक्ति आये।

लेनदेन की पुरानी रंजिश को लेकर सभी लोगों ने मुझे पकड़ लिया और विष्णु ने मेरे सीने पर कट्टा अडा दिया। ये लोग मुझे जबरन ले जाने लगे। मैने छुड़ाने की कोशिश की तो अन्नू मीना ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर किया जो मेरे दाहिने पैर के घुटने के पीछे लगा। मेरी रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरा चाचा विजय मीना, चचेरा भाई सचिन एवं गांव के अन्य लोग आ गये। उनको देखकर आरोपी बाजरे के खेतों में भाग गये तथा एक बोलेरो गाडी लेकर मौके से भाग गया। पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर अनुसधान एएसआई हरफूल सिहं द्वारा प्रारम्भ किया गया।

फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उपाध्याय द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा व सीओ अनुज शुभम के सुपरविजन में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपियों की तलाश जगह जगह की गयी। रविवार को गश्त के दौरान एएसआई हरफूल सिंह को मुखबिर से मिली सूचना पर वांछित मुल्जिम विष्णु राम मीना को गढी बांधवा स्टैण्ड से एवं मुल्जिम मनोज उर्फ मोनू मीना को गंगापुर मोड से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिमों के कब्जे से अवैध हथियार की बरामदगी एवं घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। मुल्जिम वर्तमान मे पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे हैं।इस कार्रवाई में कांस्टेबल धवल सिंह की विशेष भूमिका रही। टीम में एएसआई हरफूल सिंह, सतीश व नरेश शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement