Advertisement
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
मामला भरतपुर शहर के थाना मथुरा गेट इलाके का है, जहां पर गत दिनों दो लोगों ने सरस बूथ पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए थे। इस घटना में सरस बूथ संचालक बाल-बाल बचा था। और गोली सरस बूथ के गेट में जाकर लगी थी। एक इस घटना को लेकर पीड़ित सरस बूथ संचालक ने थाना मथुरा गेट में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दूसरा आरोपी सोनू बघेल गत दिनों जयपुर भागने की फिराक में था और महिला के भेष में वाहन का इंतजार कर रहा था।
उसी समय थाना मथुरा गेट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जिसे थाना मथुरा गेट पुलिस उक्त फायरिंग के आरोपी को कन्नी गुर्जर चौराहे से पैदल पैदल महिला के बेस में चारों तरफ पुलिसकर्मी लगे हुए लेकर जाघी ना गेट तक पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस को देखते हुए सर्कुलर रोड पर जगह-जगह पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग सोचने लगे कि आज एक महिला को पैदल-पैदल पुलिसकर्मी लेकर जा रहे हैं।
लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी फायरिंग के आरोपी को लेकर जघीना गेट पहुंची तो वहां पर पहले से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और फायरिंग के आरोपी ने क्रिएटिव सीन कराया। कहां से खड़े होकर उसने सरस बुथ पर फायरिंग की क्रिएटिव सीन करने के बाद मथुरा गेट पुलिस उसे वापस गाड़ी में बिठाकर थाने पर लेकर पहुंची ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement