Advertisement
चमत्कारी कछुआ बता रातों-रात करोड़पति बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
करौली। करौली जिले की सूरौठ थाना पुलिस की टीम ने एक ऐसे शातिर बदमाश राम प्रसाद बर्गी पुत्र पांच्या (45) पांच्या का पूरा थाना सूरौठ को गिरफ्तार किया है जो लोगों को एक चमत्कारी कछुआ होना बता रातों-रात करोड़पति बनाने का झांसा देकर ठगी किया करता है। गिरफ्तार आरोपी व इसके भाइयों ने करीब 16 महीने पहले थाना क्षेत्र की एक महिला को इसी प्रकार का झांसा देकर ₹4 लाख रुपए की ठगी की थी।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि घटना के संबंध में 4 मई 2023 को धुरसी कॉलोनी निवासी सुनीता जाटव ने थाना सूरौठ पर रिपोर्ट दी कि 23 अप्रैल को उसके घर दोजी वर्गी आया और एक ऐसे चमत्कारी कछुए के बारे में बताया जो रातों-रात करोड़पति बना देता है। आरोपी ने कछुए की कीमत 4 लाख बताई और एक मोबाइल नंबर पर बात कराई। बात करने वाले ने कहा कि यदि तुम उन्हें चमत्कारी कछुआ लाकर दोगी तो कंपनी आपको एक करोड़ रुपए देगी।
अगले दिन उनके घर दोजी और उसके भाई रमेश व राम प्रसाद वर्गी आए। जिनके पास एक पीले रंग का कछुआ था। उन्होंने कहा कि यह कछुआ हमने चार लाख रुपए में खरीदा है और एक मोबाइल नंबर से बात कराई। जिसने 4 लाख में चमत्कारी कछुआ बेचने की बात कही। झांसे में आकर उसने घर में रखे 1 लाख और बाकी अपने रिश्तेदारों से लाकर इनको दे दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने ना तो कछुआ दिया और ना ही पैसे वापस लौटा रहे हैं। 3 मई को जब उसने तीनों भाइयों से बात की तो वे मारने पर उतारू हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि एसएचओ महेश कुमार के निर्देशन में एएसआई रामनिवास मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए वांछित मुलजिम राम प्रसाद वर्गी को आरेनी के जंगलों से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश है। जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
करौली
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement