SSO and head constable suspended in bribery case of two and a half lakh rupees-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 30, 2023 4:12 pm
Location
Advertisement

ढाई लाख रुपए की रिश्वत के मामले में एसएसओ और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

khaskhabar.com : बुधवार, 01 फ़रवरी 2023 5:58 PM (IST)
ढाई लाख रुपए की रिश्वत के मामले में एसएसओ और हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड
नागौर। नागौर एएपी ने कुचामन एसएचओ मनोज माचरा और हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल को सस्पेंड कर दिया है। इन पर जमीन के मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगा था। एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। इसलिए जांच के दौरान दोनों को सस्पेंड किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुचामन सिटी में जमीनी मामले में चार लोगों को छोड़ने की एवज में ढाई लाख रुपए की एसएचओ ने रिश्वत ली थी। इसलिए एसएचओ मनोज माचरा और हैड कांस्टेबल सोहनलाल को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित और आरोपियों के बीच मध्यस्था करने वाले व्यक्ति ने भी पच्चास हजार रुपए लिए थे, इसकी भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार चार जनों में से एक नरेश अग्रवाल रुपए लेकर आया था। उसने हेड कॉन्स्टेबल सोहनवाल को 3 लाख रुपए दिए थे। इन तीन लाख रुपए में से हैड कॉन्स्टेबल ने 50 हजार एक पत्रकार को दिए थे। बाकी रुपए कुचामन एसएचओ के लिए रखे थे। जांच में पुष्टि होने के बाद कुचामन एसएचओ मनोज माचरा और हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल को सस्पेंड कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement