Advertisement
पंजाब पुलिस ने फाजिल्का से 20 किलो हेरोइन की बरामद ; दो गिरफ़्तार
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेयोग सूत्रों ने पाक स्थित तस्करों की तरफ से बड़ी मात्रा में हेरोइन लाने की कोशिश संबंधी ख़ुफिय़ा सूचना दी थी। इसी सूचना के आधार पर एसएसओसी फाजिल्का की पुलिस टीमों ने फाजिल्का के गाँव राणों के नज़दीक हसता के रोड पर एक व्यापक कार्यवाही की। जहाँ उक्त मुलजिमों के सरहद से ड्रोन के द्वारा फेंकी नशे की खेप प्राप्त करके निकलने का अंदेशा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देख कर मुलजिमों ने मौके से अपने मोटर साईकल पर भागने की कोशिश की परन्तु पुलिस टीम ने झड़प के बाद दोषियों को काबू कर लिया और दोषियों के पास से 10 पैकटों में कुल 20 किलो हेरोइन बरामद की।
सहायक इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एआईजी) एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह ने बताया कि इस माड्यूल में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ होने की संभावना है। थाना एसएसओसी, फाजिल्का में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21(सी), 23 और 29 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
फाजिल्का
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement