Punjab Police recovered 20 kg of heroin from Fazilka; two arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:08 am
Location
Advertisement

पंजाब पुलिस ने फाजिल्का से 20 किलो हेरोइन की बरामद ; दो गिरफ़्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 24 जुलाई 2023 08:16 AM (IST)
पंजाब पुलिस ने फाजिल्का से 20 किलो हेरोइन की बरामद ; दो गिरफ़्तार
फाजिल्का। सरहद पार तस्करी करने वालों को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने दो व्यक्तियों को 20 किलोग्राम हेरोइन समेत गिरफ़्तार करने के बाद पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फाजिल्का के लखमीर कर उताड़ के रहने वाले सुबेग सिंह और फाजिल्का के गाँव मानसा के सन्दीप सिंह उर्फ सीप्पा के तौर पर हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेयोग सूत्रों ने पाक स्थित तस्करों की तरफ से बड़ी मात्रा में हेरोइन लाने की कोशिश संबंधी ख़ुफिय़ा सूचना दी थी। इसी सूचना के आधार पर एसएसओसी फाजिल्का की पुलिस टीमों ने फाजिल्का के गाँव राणों के नज़दीक हसता के रोड पर एक व्यापक कार्यवाही की। जहाँ उक्त मुलजिमों के सरहद से ड्रोन के द्वारा फेंकी नशे की खेप प्राप्त करके निकलने का अंदेशा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देख कर मुलजिमों ने मौके से अपने मोटर साईकल पर भागने की कोशिश की परन्तु पुलिस टीम ने झड़प के बाद दोषियों को काबू कर लिया और दोषियों के पास से 10 पैकटों में कुल 20 किलो हेरोइन बरामद की।
सहायक इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एआईजी) एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह ने बताया कि इस माड्यूल में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ होने की संभावना है। थाना एसएसओसी, फाजिल्का में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21(सी), 23 और 29 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement