Police solved Rahul murder case, three accused including a woman arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 3, 2024 7:30 pm
Location
Advertisement

राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अक्टूबर 2024 10:54 PM (IST)
राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर। पुलिस ने राहुल हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। राहुल की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि राहुल की पत्नी प्रियंका ने अपने प्रेमी अंकित के साथ मिलकर रची थी। अंकित ने अपने एक अन्य साथी लवकुश के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्याकांड में प्रियंका भी शामिल थी। प्रियंका और अंकित के प्रेम संबंधों में राहुल बाधा बन रहा था।

दरअसल, 5 अक्टूबर को राहुल की हत्या कर दी गई थी। सदना थाना क्षेत्र के सहोली का रहने वाला राहुल का शव गांव के बाहर चकरोड पर बरामद हुआ था। मामले को लेकर राहुल के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर पुलिस ने जब अपनी तहकीकात शुरू की तो पुलिस ने मृतक राहुल की पत्नी के नंबर को खंगाला। पुलिस को गांव का ही रहने वाला अंकित यादव का नंबर मिला। जांच में राहुल की पत्नी से लगातार बात होना पाया। पुलिस ने अंकित को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया। उसने राहुल की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार किया।
घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि अंकित ने अपने साथी रिश्तेदार लवकुश के साथ मिलकर राहुल की हत्या की थी। पहले तीनों ने शराब पी उसके बाद अंकित और लवकुश ने उसके सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। एएसपी ने बताया इस हत्याकांड में राहुल की पत्नी प्रियंका भी शामिल थी। हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया गया है। तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement