Pampam Pathak murdered in Sant Kabir Nagar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 11:31 pm
Location
Advertisement

खलीलाबाद : दिनदहाड़े हत्या कर शव गली में फेंका, इलाके में सनसनी

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 जून 2017 1:07 PM (IST)
खलीलाबाद : दिनदहाड़े हत्या कर शव गली में फेंका, इलाके में सनसनी
संत कबीर नगर। खलीलाबाद में दिनदहाड़े हुए एक मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। हत्यारे शव को गली में फेंक कर भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीलाबाद के घोरखल मोहल्ले में पमपम पाठक नाम के एक व्यक्ति की राइस मिल में हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारे शव को गली में फेंक गए। घटना सोमवार दोपहर लगभग दो बजे की है। यहां प्रमोद जायसवाल की राइस मिल में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग मकानों से निकल कर गली में पहुंचे, तो राइस मिल के सामने एक युवक का शव पड़ा था। युवक के सिर में बाईं तरफ गोली मारी गई थी।

इस पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मृतक की पहचान पमपम पाठक के रूप में हुई है। मिल के गेट की जाली से देखने पर शव को अन्दर से खींचे जाने के निशान मिले। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौका-ए-वारदात से शराब की खाली बोतलें मिली, जो इस तरफ इशारा कर रही हैं कि शराब के सेवन के बाद हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया, जिससे पमपम पाठक भाग नहीं पाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement