Illegal opium poppy powder worth Rs 1.26 crore seized, one accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 5, 2024 9:53 am
Location
Advertisement

1.26 करोड़ रुपये कीमत का अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 09 सितम्बर 2024 8:39 PM (IST)
1.26 करोड़ रुपये कीमत का अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 26 लाख 6 हजार 700 रुपये कीमत का 840 किलो 445 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस ने रास्ते से बाड़े में अवैध मादक पदार्थ के कट्टे रखने वाले तस्कर रामलाल पाटीदार पुत्र नंदलाल (50) निवासी गोमाना को गिरफ्तार कर लिया है।


कार्यवाहक एसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ गोपाल लाल हिंडोनिया के सुपरविजन में छोटी सादड़ी थाना इंचार्ज नारायण लाल मय टीम द्वारा सोमवार को गश्त की जा रही थी। इसी दौरान टीम को गोमाना गांव के बोम्बे बाजार गली में एक व्यक्ति रास्ते में रखे हुए प्लास्टिक के कट्टों को बाड़े के अंदर रखता हुआ नजर आया।

पुलिस को देख वह व्यक्ति बाड़े के अंदर भाग गया। सन्दिग्ध लगने पर पुलिस ने अभियुक्त रामलाल पाटीदार को पकड़ अंदर रखे कट्टों को चैक किया तो 42 कट्टों से 8 क्विंटल 40 किलो 445 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। इस पर अवैध मादक पदार्थ जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement