Advertisement
मां को चरित्रहीन बताया तो उसने एेसा कदम उठा लिया...

फगवाड़ा। मां पर
जब चरित्रहीनता का लाछंन लगाया तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने एेसा
खतरनाक कदम उठा लिया कि बच्चों को जान गंवानी पड़ गई, दुनिया का जितना
खूबसूरत
शब्द है, उतना ही विशाल भी। हर बला वो खुद पर लेकर बच्चे की हिफाजत करती
है, लेकिन एक मां ने अपनी ही दो बेटियों को तालाब में डुबाकर हत्या कर ममता
का गला घोंट दिया।चहेंडू पुलिस चौकी
इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर सवा 12 बजे गांव किशनपुर
में 25 वर्षीय मुन्नी पत्नी सूरज वासी तेजपुर असम हाल वासी नकोदर ने अपनी
दो बेटियों नेहा (3) व मीना (1) को गांव के ही तालाब में डुबो कर मार दिया।
इसके बाद तालाब के पास ही लगे पेड़ के साथ चुनरी से फंदा लगाकर मुन्नी ने
खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पेड़ की टहनी टूटने से वह नीचे
गिर गई और बच गई।पूछताछ
में मुन्नी ने बताया कि पति के उसके चरित्र पर शक करने की वजह से उसने यह
कदम उठाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति कहता है कि ये बच्चियां
उसकी नहीं है। वह एक सप्ताह से घर से भी गायब है। मुन्नी ने बताया कि उसका
पति मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी मुन्नी के खिलाफ
थाना सदर में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बठिंडा में परसराम नगर
की कृष्णा गली निवासी एक व्यक्ति ने रविवार की सुबह पहले 22 वर्षीय बेटी की
हत्या कर खुद कमरे में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। सुसाइड नोट में भाईयों और
भाभियों को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
कपूरथला
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
