Advertisement
लूटपाट का विरोध करने पर चलती बाइक से युवती को दिया धक्का

नोएडा। नोएडा में एक बार फिर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बाइक सवार बदमाशों ने बॉटनिकल गार्डन के पास चलती बाइक से युवती से लूटपाट का प्रयास किया। असफल रहने पर बदमाशों ने युवती को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती एक अमेरिकी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है। युवती को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में 2 टीमों का गठन किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। नोएडा के सेक्टर 70 में रहने वाली युवती 3 फरवरी को दिल्ली के लाजपत नगर से उबर बाइक पर बैठकर नोएडा आ रही थी, जब वह बॉटनिकल गार्डन के पास पहुंची, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर जाकर बदमाशों ने पर्स लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद बदमाशों ने हाथ में हथियार लेकर बाइक की गति तेज कर दी और फिर पर्स लूटने का प्रयास किया। इस बार भी असफल होने पर बदमाशों ने चलती बाइक से युवती को धक्का दे दिया, जिससे युवती सड़क पर गिर गई। इससे उसके चेहरे और नाक पर काफी चोट आई है।
राह से गुजर रहे दंपति ने युवती को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।(आईएएनएस)
राह से गुजर रहे दंपति ने युवती को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
नोएडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
