Fake ED raid: Mumbai jeweler absconded with gold and cash-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 11:41 am
Location
Advertisement

फर्जी ईडी छापा : मुंबई के जौहरी की आंखों में धूल झोंककर सोना व नकदी लेकर फरार

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 जनवरी 2023 7:28 PM (IST)
फर्जी ईडी छापा : मुंबई के जौहरी की आंखों में धूल झोंककर सोना व नकदी लेकर फरार
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के भेष में चार अज्ञात लोगों ने एक आभूषण व्यवसायी से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोना लूट लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एलटी मार्ग पुलिस थाने के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना दक्षिण मुंबई के जगमगाते झवेरी बाजार इलाके में हुई, जो सोने के आभूषणों के कारोबार का केंद्र है।

चारों व्यक्ति 'ईडी अधिकारी' होने का दावा करते हुए पीड़ित के कार्यालय में घुसे, उसके परिसर पर छापा मारा और 1.70 करोड़ रुपये का 3 किलो सोना और 25 लाख रुपये नकद ले गए।

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, हालांकि इस घटना से आभूषण बाजार में सनसनी फैल गई।

पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच चल रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement