Advertisement
नशे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार, दो कारों में पोस्त चूरा व अफीम बरामद

होशियारपुर। नशे का धंधा करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत नाकाबंदी के दौरान 4 क्विंटल चूरा पोस्त व एक किलो अफीम बरामद की है।
24 फरवरी को सुबह 4 बजे एसआई सुखविंदर सिंह, एस.आई. रत्न चंद ने बगवाई रोड दैनोवाल खुर्द में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान स्विफ्ट कार और इंडिगो की तलाशी ली जिसमें 3 क्विंटल चुरा पोस्त तथा 1 किलो अफीम बरामद हुई। इस गाड़ी को चलाने वाले ड्राइवर ने अपना नाम कुलदीप सिंह बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर बताया व इंडिगो कार की तलाशी करने पर उससे एक क्विंटल चुरा पोस्त बरामद हुए। इस गाड़ी को चलाने वाले ड्राइवर नरिंदर सिंह व राज कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी रामपुर बिलड़ो थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी राज कुमार निवासी रामपुर बिलड़ो थाना गढ़शंकर से वर्ष 2007 में थाना बनूड़ की पुलिस ने 70 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद करके अदालत ने 10 वर्ष सजा तथा एक लाख रुपए का जुर्माना किया जा चुका है।
इसी तरह उक्त दूसरे आरोपी कुलदीप सिंह निवासी सजावलपुर थाना बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर से थाना बलाचौर की पुलिस ने एक किलो अफीम बरामद करके इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
24 फरवरी को सुबह 4 बजे एसआई सुखविंदर सिंह, एस.आई. रत्न चंद ने बगवाई रोड दैनोवाल खुर्द में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान स्विफ्ट कार और इंडिगो की तलाशी ली जिसमें 3 क्विंटल चुरा पोस्त तथा 1 किलो अफीम बरामद हुई। इस गाड़ी को चलाने वाले ड्राइवर ने अपना नाम कुलदीप सिंह बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर बताया व इंडिगो कार की तलाशी करने पर उससे एक क्विंटल चुरा पोस्त बरामद हुए। इस गाड़ी को चलाने वाले ड्राइवर नरिंदर सिंह व राज कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी रामपुर बिलड़ो थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी राज कुमार निवासी रामपुर बिलड़ो थाना गढ़शंकर से वर्ष 2007 में थाना बनूड़ की पुलिस ने 70 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद करके अदालत ने 10 वर्ष सजा तथा एक लाख रुपए का जुर्माना किया जा चुका है।
इसी तरह उक्त दूसरे आरोपी कुलदीप सिंह निवासी सजावलपुर थाना बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर से थाना बलाचौर की पुलिस ने एक किलो अफीम बरामद करके इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
होशियारपुर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
