Advertisement
चचेरी बहन से छेड़खानी व मारपीट, रोका तो पुलिस पार्टी पर भी हमला

नवांशहर। जिला के बलाचौर के थाना पोजेवाल पुलिस
ने एक युवती से उसके ताया व उसके दो बेटों पर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस पार्टी ने रोका तो उन पर भी हमला कर दिया और फरार हो गए। बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक आरोपी पुलिस को
चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। गांव चंदियाणी कलां निवासी
20 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वे रोजाना की तरह
शाम सात बजे अपने पड़ोसी के घर से दूध लेने के लिए जा रही थी तो रास्ते में
उसके ताया के बेटे मनोहर लाल ने अशलील इशारे किए और जब वे वापस आई तो उसने
उसे बूरी नीयत के साथ उसे पकड़ लिया। जिसके बाद वे किसी तरह छूट कर अपने घर
पहुंची और अपने पिता को घटना की जानकारी दी तो उसके पिता ने मनोहर के पिता
से घटना संबंधी रोष व्यक्त किया।एएसआई सुरिंदर सिंह ने
बताया कि वे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो गांव में कुछ लोग शराब के कथित
नशे में धुत होकर गालियां दे रहे थे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो
उन्होंने पुलिस पार्टी पर भी हमला
कर दिया। इसके बाद एक आरोपी संदीप तो मौके से फरार हो गया। जबकि मनोहर लाल व
उसके पिता हरबंस लाल को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया गया। सुरिंदर सिंह के अनुसार आरोपी मनोहर लाल ने हवलदार जसविंदर
सिंह के मुंह पर तेजधार हथियार से हमला किया, जबकि संदीप ने डंडे के साथ
पुलिस कर्मियों को पीटा और फरार हो गया। पुलिस ने उक्त मामले में गांव
चंदियाणी कलां निवासी मनोहर लाल, उसके भाई संदीप व उसके पिता हरबंस लाल के
खिलाफ छेडछाड़ करने, मारपीट करने व सरकारी ड्यूटी में आडंगा डालने के आरोप
में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]
[ 43की महिला,दिल आया19के लडके पर,अंजाम भयानक]
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
