Case of embezzlement of crores: Manager and assistant of Balwada cooperative society arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 7:49 am
Location
Advertisement

करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 7:47 PM (IST)
करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार
जालौर। जालौर जिले की बिशनगढ़ थाना पुलिस की टीम द्वारा बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं इससे सम्बंधित बैंक दी-जालौर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव बैंक शाखा सायला में करोड़ों रूपयों के गबन के मामले में बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन व्यवस्थापक एवं दी जालौर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव बैंक शाखा सायला के ऋण पर्यवेक्षक आशाराम मेघवाल पुत्र किस्तूरा राम (49) निवासी आसाणा थाना सायला एवं बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन सहायक व्यवस्थापक चम्पा लाल जीनगर पुत्र गवरा राम (37) निवासी बलवाड़ा थाना बिशनगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।


एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि 02 अक्टूबर 2022 को दी जालौर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जालौर के वरिष्ठ प्रबन्धक भूराराम पुंछल ने रिपोर्ट दी कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के अधीन आने वाले किसानों को फसल चक्र अनुसार ऋण साख-सीमा का निर्धारण कर साख-सीमा समिति स्तर से स्वीकृति कर हल्का अधिकारी के माध्यम से बैंक की सम्बन्धित शाखा से ऋण स्वीकृत किया जाता है। इसी तरह बालवाड़ा, केशवना, ऐलाना, बिशनगढ, मांडवला की ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा भी किसानो की साख सीमा निर्धारण कर ऋण स्वीकृत किया जाता था।

इसमें से बालवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक तथा इन सोसायटियों से सम्बंधित बैंक दी-जालौर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव सोसायटी के शाखा प्रबंधक, कैशियर आदि द्वारा बिना साख सीमा निर्धारण किये, तथा भूमि को कम या अधिक करके, लोन भरने के बाद भी बिना किसान की जानकारी के लोन रिपीट कर, बिना आवेदन ही लोन स्वीकृती दे करोड़ों रूपयो के गबन किया है।

उसके बाद राज्य सरकार की ऋण माफी योजना राजस्थान सहकारी फसली ऋण माफी योजना- 2018 एवं राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना- 2019 के तहत अपात्र व्यक्तियों को ऋण माफ कर राज्य सरकार को करोड़ों रूपयों की वित्तीय हानि पहुॅचाई है। रिपोर्ट पर थाना बिशनगढ पर प्रकरण संख्या दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

एसपी यादव ने बताया कि जिले में अपराध की रोकथाम, सम्पति सम्बंधी अपराधों में अपराधियों की धरपकड़ एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटा राम गोदारा व सीओ गौतमकुमार जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ पन्ना लाल उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अनुसंधान उपरांत ग्राम सेवा बालवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालिन व्यवस्थापक एवं दी जालौर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव बैंक शाखा सायला के ऋण पर्यवेक्षक आशा राम मेघवाल एवं बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन सहायक व्यवस्थापक चम्पालाल जीनगर द्वारा उसके सहयोगियो के साथ मिलकर करीबन 5 करोड़ ररुपये का गबन करना पाया जाने से इन दोनों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

इनमें से आरोपी आशा राम मेघवाल के विरूद्ध थाना सायला एवं थाना कोतवाली जालौर में भी गबन के 02 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्व है। प्रकरण में अन्य कथित आरोपियों की भूमिका के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement