Building collapses in Lucknow, many feared trapped-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 2:04 am
Location
Advertisement

लखनऊ में गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 जनवरी 2023 8:37 PM (IST)
लखनऊ में गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
लखनऊ। लखनऊ के प्रागनारायण रोड पर स्थित एक रिहायशी इमारत का एक हिस्सा मंगलवार शाम को ढह गया, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने अधिकारियों को घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि नेपाल में भूकंप के बाद राज्य की राजधानी में झटके महसूस किए जाने के तुरंत बाद इमारत ढह गई। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement