Haryana: Government will provide employment to 10 thousand ITI passed youth-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 6:07 am
Location
Advertisement

हरियाणा : आईटीआई पास 10 हजार युवाओं को सरकार दिलाएगी रोजगार

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 6:07 PM (IST)
हरियाणा : आईटीआई पास 10 हजार युवाओं को सरकार दिलाएगी रोजगार
चंडीगढ़। हरियाणा में युवाओं को रोजगार प्रदान की दिशा में प्रदेशभर की आईटीआई द्वारा रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह रोजगार मेले उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपनी मनचाही नौकरी हासिल करना चाहते हैं। ये रोजगार मेले 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाग लेकर आईटीआई पास आउट विद्यार्थी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन रोजगार मेलों में 10 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन मेलों में लगभग 200 औद्योगिक इकाइयां पहुंचेगी जो युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगी।
सभी राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल/ग्रुप इंस्ट्रक्टर इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिकतम औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित करें। इन रोजगार मेलों में हरियाणा के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी आईटीआई पास आउट जो इन रोजगार मेलों में चयनित होंगे, उनका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि जिला भिवानी, हिसार, झज्जर, करनाल, नूहं, महेंद्रगढ़, रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत में 16 से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे। इसी प्रकार, जिला अंबाला, फरीदाबाद, जींद, पानीपत और सिरसा में 16 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तथा जिला कैथल में 18 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
इनके अलावा, जिला चरखी दादरी में 16, 21, 22, 24 तथा 29 अक्तूबर, जिला कुरुक्षेत्र में 18, 21, 22, 24 व 28 अक्तूबर, जिला पलवल में 18, 22, 24, 28 व 29 अक्तूबर, जिला पंचकूला में 18, 23, 25 व 29 अक्तूबर, जिला यमुनानगर में 18, 22, 23, 25, 28 व 29 अक्तूबर, जिला फतेहाबाद में 16, 18, 22, 24 तथा 28 अक्तूबर, जिला गुरुग्राम में 18, 21, 23, 25 तथा 29 अक्तूबर को रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement