Zara Hatke Zara Bachkes new song Baby Tujhe Paap Laga released, glimpse of desi moves-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 27, 2023 7:34 pm
Location
Advertisement

जरा हटके जरा बचके का नया गाना बेबी तुझे पाप लगेगा जारी, देसी मूव्स की झलक

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 मई 2023 08:40 AM (IST)
सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। कुछ दिन पहले सारा अली खान ने जयपुर में इसका प्रमोशन किया था। बीते दिन वे मुम्बई में प्रमोशन करती नजर आई थी, जहाँ से वे ऑटो सवारी के जरिए घर पहुँची। अब सारा अली खान और विक्की कौशल की जरा हटके जरा बचके का नया गाना कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है। सॉन्ग बेबी तुझे पाप लगेगा बेवफाई का नया एंथम बनने वाला है। गाने में सारा और विक्की झूम कर नाच रहे हैं और अपने सुपर देसी मूव्स की कुछ झलक दिखा रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है। जहां इसके दमदार बीट्स और मसाला लिरिक्स पूरी तरह से धमाकेदार हैं, वहीं गायक हिमेश रेशमिया के सिग्नेचर वोकल्स, ट्रैक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं। गाने की फंकी कोरियोग्राफी भी एक बड़ा आकर्षण है।सचिन-जिगर का कंपोज किया गया, हिमेश रेशमिया और सचिन-जिगर का गाये इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, बेबी तुझे पाप लगेगा अपने फ्रेंड्स, फैमिली के साथ मस्ती करने और डांस करने के लिए एकदम सही मेलोडी है। गाने के बारे में बात करते हुए, संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर कहते हैं, यह गाना आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। हम इस धुन में उस मस्ती भरे वाइब को बनाना चाहते थे जो फिल्म की आत्मा को भी परिभाषित करता है। जरा हटके जरा बचके एक साधारण पति-पत्नी की असाधारण कहानी है। फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो कभी एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे और शादी के कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं। लक्ष्मण उतेकर की यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की पेशकश जरा हटके जरा बचके की निर्माता ज्योति देशपांडे भी हैं। सारा और विक्की कौशल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement