Women should be associated with courage and strength: Shilpa Shetty-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 5:08 am
Location
Advertisement

महिलाओं को हिम्मत और ताकत से जोड़ा जाना चाहिए : शिल्पा शेट्टी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2024 1:27 PM (IST)
महिलाओं को हिम्मत और ताकत से जोड़ा जाना चाहिए : शिल्पा शेट्टी
मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि महिलाओं को अक्सर त्याग से जोड़ा जाता है, जबकि उन्हें हिम्मत और ताकत से जोड़ा जाना चाहिए।


शिल्पा सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो "सा रे गा मा पा" में गेस्ट के रूप में नजर आएंगी, जिसमें सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा मेंटर्स हैं, और इस बार शो को विपुल रॉय और सलमान अली होस्ट कर रहे हैं।

शिल्पा के साथ इस नवरात्रि स्पेशल ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी शामिल होंगे। इसमें टॉप 12 कंटेस्टेंट्स अपनी पूरी मेहनत से मेहमानों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

प्रतियोगी रिया भट्टाचार्य का अपनी मां के प्रति विशेष भाव देखकर शिल्पा भावुक हो गईं, जब रिया ने अपनी परफॉर्मेंस से पहले आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां की आरती की।

शिल्पा ने कहा, "अक्सर जब हम महिलाओं की बात करते हैं, तो उसे त्याग से जोड़ा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि एक नारी को हिम्मत और ताकत से जोड़ना चाहिए। आज आपने जो किया, रिया आपकी मां को आप पर गर्व है। सच कहूं, मुझे भी ऐसे किस्से सुनकर गर्व महसूस होता है।"

शिल्पा ने यह भी बताया कि वह अपनी मां की पूजा करती हैं।

उन्होंने कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं, जहां भी पहुंची हूं, वो सब मेरी मां के समर्थन की वजह से है, और इसलिए मैं इस भावना को समझती हूं। एक मां आपकी जिंदगी का सबसे मजबूत स्तंभ होती है, जो बिना किसी शर्त के आपका साथ देती है। आज यहां यह खूबसूरत रिश्ता देखकर मैं बहुत खुश हूं।"

"सा रे गा मा पा" का प्रसारण जी टीवी पर होता है।

शिल्पा ने हाल ही में नवरात्रि के मौके पर देवी दुर्गा के लिए अपने दरबार की एक झलक दी।

गुरुवार को शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने मुंबई स्थित घर की सजावट का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने देवी के लिए स्वादिष्ट प्रसाद भी तैयार किया।

शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "जय माता दी। ये नवरात्रि आपके और आपके प्रियजनों के लिए शक्ति, सकारात्मकता और अनंत आशीर्वाद लेकर आए।" इसके साथ ही उन्होंने नवरात्रि, जय माता दी, शुभ नवरात्रि जैसे हैशटैग भी दिए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement