Will Vettaiyan: The Hunter be able to break Devras record? It has created a buzz in advance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 3, 2024 8:36 pm
Location
Advertisement

क्या देवरा के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होगी वेट्‌टैयन: द हंटर, एडवांस में मचाई धूम

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अक्टूबर 2024 7:49 PM (IST)
क्या
देवरा के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होगी वेट्‌टैयन: द हंटर, एडवांस में मचाई धूम
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत स्टारर फिल्म 'वेट्टियन' 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। कल यानी शुक्रवार को ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। लेकिन रिलीज से पहले ही वेट्टियन ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बुधवार की शाम तक 11 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है।



अब माना जा रहा है कि साउथ की हिट फिल्म देवरा के बाद वेट्टियन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वेट्टियन फिल्म ने अब तक 11.71 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई एडवांस बुकिंग में कर ली है। अभी फिल्म का रिलीज होना बाकी है। फिल्म के अब तक 8,975 से ज्यादा शो की बुकिंग हो चुकी है और 6 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए हैं। हालांकि इस कलेक्शन में तमिल सिनेमा से ज्यादा कमाई की है और 10.85 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं। वहीं हिंदी बेल्ट से केवल 84 लाख रुपयों की एडवांस बुकिंग हुई है।

सिनेमा के 2 बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर साथ लौट रहे हैं। इससे पहले दोनों की फिल्म हम 1991 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ये दोनों सितारे कभी भी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर नहीं आए हैं. फिल्म में रजनीकांत हीरो और अमिताभ बच्चन भी बड़ा रोल करते दिखेंगे। फिल्म में सितारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई है। राणा दग्गूबाती भी इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही फहद फासिल, मंजू वॉरियर, अभिरामी, राव रमेश और दशारा विजयन अहम किरदारों में नजर आएंगे।
बता दें कि हाल ही में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ के पार पहुंच गया है। देवरा एक साउथ की फिल्म थी जिसमें बॉलीवुड स्टार्स को भी कास्ट किया गया था। अब फिल्म वेट्टियन भी इसी तर्ज की फिल्म है। जिसमें साउथ स्टार्स के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म देवरा का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement