Advertisement
एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए सिंगर अरमान मलिक
अरमान ने कहा, "एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स के 'बेस्ट इंडिया एक्ट' के लिए एक बार फिर नॉमिनेट होने पर मैं बेहद खुश हूं। इससे पहले दो बार यह सम्मान जीतने के बाद लगातार तीसरा नॉमिनेशन पाना विशेष रूप से अच्छा है। एक भारतीय कलाकार के रूप में इस तरह के प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना विनम्र और वास्तविक है। मेरे साथ कई बेहतरीन कलाकार हैं और मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। अब, यह प्रशंसकों और एमटीवी ईएमए मतदाताओं के लिए है।"
यह तीसरी बार है, जब मलिक को पिछले 4 वर्षों में इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। इससे पहले उन्होंने 2020 में अपने डेब्यू इंग्लिश सिंगल 'कंट्रोल' और 2022 में अपने इंग्लिश सिंगल 'यू' के लिए 'बेस्ट इंडिया एक्ट' में एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड जीता था।
बता दें कि अरमान मलिक हमेशा गायकी में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। गायक ने आधिकारिक तौर पर बेस्ट पॉप डुओ या ग्रुप परफॉरमेंस, सॉन्ग ऑफ द ईयर और रिकॉर्ड ऑफ द ईयर की तीन कैटेगरी में ट्रैक भी प्रस्तुत किया है।
इस साल की शुरुआत में अरमान ने अपना सिंगल 'तेरा मैं इंतजार' रिलीज़ किया था, जिसके बोल कुणाल वर्मा ने लिखे थे। इस गाने को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement