Shooting of NTR 30 will start on March 23 with Muhurta Puja-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 12:03 am
Location
Advertisement

एनटीआर 30 की 23 मार्च को मुहूर्त पूजा के साथ शुरु होगी शूटिंग

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 12:02 PM (IST)
एनटीआर 30 की 23 मार्च को मुहूर्त पूजा के साथ शुरु होगी शूटिंग
हैदराबाद ।ऑस्कर फीवर के बाद आरआरआर के एक्टर्स के लिए काम पर वापस लौटने का समय आ गया है। जूनियर एनटीआर 23 मार्च से एनटीआर 30 की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि फिल्म की मुहूर्त पूजा 23 मार्च, 2023 को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।

जूनियर एनटीआर के फैंस आखिरकार जश्न मना सकते हैं क्योंकि उनका अगला मोस्ट अवेटिड प्रोजेक्ट एनटीआर 30 के मेकर्स ने फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया।

इस खबर को शेयर करते हुए एनटीआर 30 के मेकर्स ने लिखा: स्टॉर्म अलर्ट.. एनटीआर 30 का मुहूर्त पूजा 23 मार्च को.

फिल्म में जाह्वनी कपूर भी हैं और इसका निर्देशन जनता गैराज के निर्देशक कोराताला शिवा करेंगे। पैन-इंडियन रिलीज में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक होगा, जबकि आर. रत्नावेलु कैमरा इंचार्ज होंगे, आर्ट के लिए साबू सिरिल और एडिटिंग के श्रीकर प्रसाद होंगे।
एनटीआर 30 का निर्माण एनटीआर आर्ट्स के हरि कृष्ण के. और युवसुधा आर्ट्स के सुधाकर मिकिलिनेनी द्वारा किया गया है और इसे 5 अप्रैल, 2024 को दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement