Rani Mukherjee took blessings at Kamakhya temple-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 9:21 pm
Location
Advertisement

कामाख्या मंदिर में रानी मुखर्जी ने लिया आशीर्वाद

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मार्च 2023 10:53 AM (IST)
कामाख्या मंदिर में रानी मुखर्जी ने लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मंगलवार को 45 साल की हो गईं। इस मौके पर देवी का शुक्रिया अदा करने और अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए उनका आशीर्वाद लेने के लिए असम के कामाख्या मंदिर गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि यह जरूरी है कि अपने सबसे खास दिनों में किसी के सबसे करीब होना चाहिए। रानी ने आईएएनएस को बताया, "यह मेरे जन्मदिन के लिए है, क्योंकि मुझे लगता है कि ये जन्मदिन बहुत खास रहा है, क्योंकि सभी दिनों और महीनों में फिल्म ('मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे') मार्च को रिलीज हुई, जो मेरा जन्मदिन का महीना है और जिस तरह का प्यार मुझे मिल रहा है मेरे जन्मदिन पर, ऐसा लग रहा है कि मेरे करियर में फिर से एक नई शुरुआत हुई है।"

"महामारी के बाद, यह मेरी पहली फिल्म है।"

एक्ट्रेस ने कहा, "इसलिए, मैं मां काली से आशीर्वाद लेना चाहती हूं, मूल रूप से धन्यवाद कहना चाहती हूं और उनका आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखना चाहती हूं।"

"यह हमेशा जरूरी है कि हमारे सबसे खास दिनों में हम किसके साथ जुड़ते हैं उसके सबसे करीब रहें।"

रानी ने कहा कि इस खास दिन पर वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ हैं। उनके साथ प्रार्थना करना बहुत अच्छा है। आज वास्तव में मेरे लिए एक अच्छा दिन है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement