Rajkumar Raos VVKWWV overshadowed Jigra, business may increase on holidays-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 7:55 am
Location
Advertisement

जिगरा पर भारी पड़ी राजकुमार राव की VVKWWV, छुट्‌टी के दिन बढ़ सकता है कारोबार

khaskhabar.com : शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 10:53 AM (IST)
जिगरा
पर भारी पड़ी राजकुमार राव की VVKWWV, छुट्‌टी
के दिन बढ़ सकता है कारोबार
आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव व तृप्ति डिमरी स्टारर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और एक दूसरे को सीधे टक्कर नहीं देती हैं। एक तरफ जहां VVKWWV एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा है, वहीं जिगरा एक ड्रामा थ्रिलर है, जो कि ज्यादा इंटेंस है। दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं और आंकड़ों के मुताबिक जिगरा और VVKWWV बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही हैं।


वेदांग रैना और आलिया भट्ट स्टारर 'जिगरा' रिलीज होते ही छा गई है। फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इस मूवी का निर्देशन वासन बाला ने किया है। आलिया के अलावा जिगरा में शोभिता धूलिपाला और वेदांग रैना जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म 'जिगरा' के पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन महज 4.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म कारोबार नहीं कर पाई है, लेकिन दशहरा की छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है।

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' तो रिलीज होने के पहले से खूब चर्चा में बनी हुई है। राज कुमार राव की फिल्म ने 'जिगरा' से ज्यादा अच्छी कमाई है। सैकनिल्क के अनुसार, VVKVWV ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ कमाए है। फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम के साथ सेट की गई है। फिल्म के लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य हैं। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी-ड्रामा टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाउ फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement