mugdha godse Birthday Special Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2023 10:42 pm
Location
Advertisement

तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जुलाई 2017 5:26 PM (IST)
तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे
​फिल्मी ​करियर की शुरूआत
एक बेहद निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण मुग्धा को अपने जीवन में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मुग्धा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 2002 में ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट जीतकर की। इसके बाद मुग्धा के पास कई मॉडलिंग के ऑफर आने लगे। इस दौरान 2004 में मुग्धा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वह मिस इंडिया प्रतियोगिता तो नहीं जीत सकी और उन्हें मिस परफेक्ट 10 के ताज से ही संतोष करना पड़ा। बॉलीवुड में आने से पहले मुग्धा कई हिंदी एल्बम चुप चुप खड़े हो, लेकर हम दीवाना दिल में काम कर चुकी हैं। मुग्धा को बॉलीवुड में पहला ब्रेक साल 2008 में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म फैशन में दिया। फैशन में मुग्धा के अभिनय की हर किसी ने तारीफ़ की। इतना ही नहीं उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू का नॉमिनेशन भी मिला था। इसके बाद मुग्धा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया।



ये भी पढ़ें - 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे

2/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement