Advertisement
तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे

मुग्धा गोडसे भारतीय मॉडल-अभिनेत्री हैं। मुग्धा ने अपने मॉडलिंग करियर में कई सौंदर्य पर्तियोगितायों में हिस्सा लिया। साल 2002 में मुग्धा ने मिस ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट के ताज पर कब्जा किया। मुग्धा मिस इंडिया 2004 की सेमी फाइनलिस्ट भी रह चुकीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगितायों को भी जीता हैं। मुग्धा ने अब तक कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। मुग्धा गोडसे का जन्म बेहद ही निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। 26 जुलाई 1982 को जन्मी मुग्धा का बचपन बेहद कठनाईयों से भरा था। मुग्धा ने बहुत कम उम्र में घर के जीवन-यापन के लिए काम करना शुरू कर दिया था। मुग्धा ने अपनी शुरूआती पढाई मराठी माध्यम के स्कूल मराठी विद्यालय सदाशिव पेठ महाराष्ट्र से पूरी की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
