Advertisement
'करंट लगा रे' गाने में लंबे समय के बाद एक साथ दिखे रणवीर और दीपिका
मुंबई । बी-टाउन के सबसे प्यारे लव बर्डस रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने गुरुवार को रोहित शेट्टी की 'सर्कस' के गाने 'करंट लगा रे' के लॉन्च के मौके पर मंच पर किया धमाल। गाने में तमिल किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने इवेंट शुरू होते ही अपने पति रणवीर के गाल पर एक किस किया।
अपने हिस्से के लिए रणवीर एक बार फिर अपनी महिला के प्रेम पर फिदा हो गए और उन्होंने इसकी पुष्टि की जब उन्होंने कहा, "गाने की अवधि के दौरान, मैं हमेशा उन्हें देखता रहता हूं और मैं वास्तविक जीवन के लिए भी ऐसा कह सकता हूं।"
कई हुक स्टेप्स से भरपूर इस गाने में रणवीर ने 10 दिनों तक अभ्यास किया था।
उन्होंने कहा, "मैं उन पर फिदा हूं। वह न केवल मनोरंजन की रानी है, बल्कि मेरे जीवन की रानी भी है।"
"मुझे लगा लोग इनको (दीपिका) ही देखेंगे तो मैं अपनी तरफ से थोड़ी ज्यादा प्रैक्टिस कर लेता हूं ताकि उनसे मैच कर सकूं।"
--आईएएनएस
अपने हिस्से के लिए रणवीर एक बार फिर अपनी महिला के प्रेम पर फिदा हो गए और उन्होंने इसकी पुष्टि की जब उन्होंने कहा, "गाने की अवधि के दौरान, मैं हमेशा उन्हें देखता रहता हूं और मैं वास्तविक जीवन के लिए भी ऐसा कह सकता हूं।"
कई हुक स्टेप्स से भरपूर इस गाने में रणवीर ने 10 दिनों तक अभ्यास किया था।
उन्होंने कहा, "मैं उन पर फिदा हूं। वह न केवल मनोरंजन की रानी है, बल्कि मेरे जीवन की रानी भी है।"
"मुझे लगा लोग इनको (दीपिका) ही देखेंगे तो मैं अपनी तरफ से थोड़ी ज्यादा प्रैक्टिस कर लेता हूं ताकि उनसे मैच कर सकूं।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
