Kiara and Siddharth became each other, Wikipedia changed the status, told both of them married-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 31, 2023 1:48 am
Location
Advertisement

एक-दूजे के हुए कियारा और सिद्धार्थ, विकिपीडिया ने बदला स्टेटस, दोनों को बताया शादीशुदा...देखिए तस्वीरें

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023 7:30 PM (IST)
एक-दूजे के हुए कियारा और सिद्धार्थ, विकिपीडिया ने बदला स्टेटस, दोनों को बताया शादीशुदा...देखिए तस्वीरें
जयपुर/जैसलमेर। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा मंगलवार को हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में अपने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्ता के सामने सात फेरे लिए। खास बात यह है कि दोनों के विवाद बंधन बंधने के बाद अब विकिपीडिया ने भी उनका स्टेटस बदलकर शादीशुदा बता दिया है। सिद्धार्थ और कियारा फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों की शादी की खबरें ट्रेंड कर कर रही है। दूल्हा और दुल्हन के रूप में उनके नए-पुराने तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं।


फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाम साढ़े 6 बजे के करीब होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में फेरे लिए। शाही शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ में देशी-विदेशी फूलों से विशेष मंडप सजाया गया था। रात को अब रिसेप्शन शुरू होने वाला है। इससे पहले बैंडबाजे के साथ बारात निकाली गई। सिद्धार्थ सफेद घोड़ी पर बारात लेकर निकले। जिसमें करण जौहर, शाहिद कपूर और परिवार ने डांस किया। सिद्धार्थ के पापा व्हीलचेयर पर बैठे थे। बारात के लिए स्पेशल तौर पर दिल्ली से जीया बैंड बुलाया गया। बारात पंजाबी ढोल और संगीत के साथ निकाली गई। बारात पहुंचने पर कियारा-सिद्धार्थ की वरमाला हुई। व्हाइट कलर के गुलाब के फूलों की माला दोनों ने एक-दूसरे को पहनाई।


इस शादी में कियारा के परिवार से : पिता जगदीप आडवाणी, मां गेनेविव आडवाणी, भाई मिशाल आडवाणी,चाची सुमिता आडवाणी, चाचा हरीश आडवाणी, नानी वैलेरी आडवाणी, मौसी शाहीन अग्रवाल आए है। सिद्धार्थ की फैमिली से पिता सुनील मल्होत्रा, मां रिमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा ,मामा जयदीप भल्ला, मामी एरासेली, नानी हरचरन भल्ला, भतीजी अवानी, बुआ अम्बिका होरा, फूफा अशोक होरा, कजिन रोहन मल्होत्रा, मोमिना नूर, इशीता भारद्वाज, वैभव भारद्वाज, बुआ का लड़का अर्जुन होरा, अर्जुन की पत्नी जोया होरा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा शादी में शामिल हुए।


दोनों के दोस्तों में फैशन डिजानइर मनीष मल्होत्रा, फिल्म निर्माता करण जौहर, एक्टर मनीष मल्होत्रा,अरमान जैन, शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत, जूही चावला और उनके हसबैंड जय मेहता ने शादी समारोह में शिरकत की। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता, हेयर ड्रेसर अमित ठाकुर, वेडिंग फिल्म शूटर विशाल पंजाबी, म्यूजिक के लिए डीजे गणेश, हरि और सुखमणि और जोंकी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल भी इस शादी के गवाह बने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement