Elvish and Bharti will be questioned in the fraud scam case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 9:34 am
Location
Advertisement

धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ

khaskhabar.com : गुरुवार, 03 अक्टूबर 2024 9:05 PM (IST)
धोखाधड़ी
घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
बिग बॉस ओटीटी 1 के विजेता मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी वाले ऐप-आधारित घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस इन दोनों के अलावा तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने हिबॉक्स नामक मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार किया और लोगों को इसके जरिए निवेश करने के लिए प्रेरित किया।



इस घोटाले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी के अनुसार हिबॉक्स एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था। आरोपी ने ऐप के माध्यम से प्रतिदिन 1 से 5 प्रतिशत और एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक के गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया। फरवरी 2024 में लॉन्च होने के बाद, 30000 से ज्यादा लोगों ने इसमें पैसा लगाया। हालांकि जुलाई से ऐप ने विभिन्न तकनीकी और कानूनी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया।


पुलिस ने मास्टरमाइंड शिवराम के चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था। तब उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। दूसरी ओर, एल्विश तो आए दिन विवादों में फंसते ही रहते हैं। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एल्विश की करोड़ों रुपए की संपत्तियां जब्त की थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement