Bigg Boss 16: Soundarya Sharma accuses Tina Dutta of stealing tofu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 31, 2023 11:17 am
Location
Advertisement

बिग बॉस16: सौंदर्या शर्मा ने टीना दत्ता पर लगाया टोफू चुराने का आरोप

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2022 4:39 PM (IST)
बिग बॉस16: सौंदर्या शर्मा ने टीना दत्ता पर लगाया टोफू चुराने का आरोप
बिग बॉस16: सौंदर्या शर्मा ने टीना दत्ता पर लगाया टोफू चुराने का आरोपमुंबई| 'बिग बॉस 16' के घर में झगड़े एक आम बात है तो ऐसे में हर दिन किसी ना किसी बात पर विवाद देखने को मिल ही जाता है। हाल के एपिसोड में सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी। सौंदर्या और टीना के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ, जिसमें सौंदर्या ने टीना पर टोफू चोरी करने का आरोप लगा दिया।

टीना पूरी तरह से टूट गई और एक भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरी और पूछा कि वह किसी से भोजन जैसी कोई चीज क्यों लेगी।

हालांकि, टीना के लिए सुबह की शुरूआत शालिन भनोट के साथ चर्चा से हुई कि वे अपने रिश्ते में कहां खड़े हैं। दोनों के बीच लगातार उतार-चढ़ाव आए और कई बार बहस भी हुई।

चल रही बातचीत में शालिन ने टीना से कहा कि वह उसकी चिंता न करे और वह वहीं जाता है जहां उसे लगता है कि उसकी जरूरत है।

शालिन ने आगे कहा कि टीना जो भी कर रही हैं वह सही है और वह गलत हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement