Advertisement
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। अनिल ने आज शनिवार (12 अक्टूबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नई फिल्म ‘वनवास’ की पहली झलक पेश की। वीडियो में लिखा है, “अपने ही अपनों को देते हैं वनवास।” साथ ही बैकग्राउंड में श्री राम श्री राम गाना बज रहा है। अनिल ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म #वनवास…आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।”
पोस्ट में कलाकारों के नाम भी बताए गए हैं, जिनमें सीनियर एक्टर नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव शामिल हैं। ‘वनवास’ के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि रामायण और वनवास, एक ही तरह, लेकिन एक अलग रूप है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास करवाते हैं। फिल्म को अनिल ने ही लिखा और निर्माण किया है। ‘वनवास’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का नाम पहले 'जर्नी' रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर 'वनवास' कर दिया गया। पिछले साल नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। शूटिंग शुरू करने से पहले अनिल ने नाना और उत्कर्ष के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। अनिल ने पूर्व में एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में कहा था कि यह ‘भावनाओं का ‘गदर’ होगी। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि एक पिता सबसे ऊपर होता है।
मूवी जरूर आजकल के लोगों के दिल को छू लेगी और पसंद आएगी। हर पिता ये मूवी जरूर देखेगा और बाद में अपने बेटे को दिखाएगा। बता दें कि अनिल ने ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘द हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, ‘अपने’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं। उत्कर्ष और सिमरत उनकी पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदर 2’ में भी थे। उत्कर्ष उनके ही बेटे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement