Adah Sharma on banana diet for her upcoming film Commando 4-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 12:56 am
Location
Advertisement

अपनी आने वाली फिल्म कमांडो 4 के लिए केला डाइट पर अदाह शर्मा

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 मार्च 2023 11:42 AM (IST)
अपनी आने वाली फिल्म कमांडो 4 के लिए केला डाइट पर अदाह शर्मा
मुंबई।एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो 3 में नजर आ चुकीं हंसी तो फंसी की अभिनेत्री अदाह शर्मा कमांडो 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं और उन्होंने साझा किया कि वह स्क्रीन पर पुलिस वाले की भूमिका निभाना और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए सख्त आहार का पालन करना पसंद करती है। उन्होंने बनाना डाइट पर रहने की बात कही। जीवन भर शुद्ध शाकाहारी रहीं अदाह ने कहा, केले पोटेशियम से भरपूर होते हैं, बालों और त्वचा के लिए अच्छे होते हैं, पाचन के लिए अच्छे होते हैं। केले ट्रिप्टोफैन नामक एक मूड-रेगुलेटिंग पदार्थ छोड़ते हैं जो मस्तिष्क में सेरोटोनिन में परिवर्तित हो जाता है। यह आपको खुश करता है। मैं बंदरों और गोरिल्लाओं से बहुत प्रेरित हूं। वह केले खाते हैं और बहुत मजेदार और ऊर्जावान लगते हैं।

अभिनेत्री को कमांडो फ्रेंचाइजी में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने का मौका मिला। जब आप एक भूमिका के लिए पुलिस की वर्दी पहनते हैं तो आपको जिम्मेदारी का अहसास होता है। मैं फिर से भावना रेड्डी की भूमिका निभाऊंगी।
अदाह अगली बार सच्ची घटनाओं पर आधारित हिंदी फिल्म द केरला स्टोरी में नजर आएंगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement