Advertisement
हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ अक्टूबर के मध्य में निवेशकों के लिए खुलेगा
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हुंडई की ओर से आईपीओ के सब्सक्रिप्शन खोलने को लेकर 14 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर की तारीख पर अंतिम सहमति दे गई है।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मध्य पूर्व में ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष के चलते बाजार में किसी अप्रत्याशित बदलाव को छोड़कर इन्हीं तारीखों पर आईपीओ का सब्क्रिप्शन खोलने के लिए सहमति बनी है। हालांकि, अभी प्राइस बैंड को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल के हमले के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 2 प्रतिशत से अधिक फिसलकर बंद हुए थे। यह बीते दो महीने में शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट थी।
हालांकि, शुक्रवार को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच तेजी बनी हुई है। देर सुबह 11 बजे सेंसेक्स 403 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,900 और निफ्टी 95 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 25,345 पर था।
फिलहाल आईपीओ की तारीखों को लेकर हुंडई की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
देश के इस सबसे बड़े आईपीओ को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है। अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ सरकारी कंपनी एलआईसी की ओर से जारी किया गया है। इसका साइज 2.7 अरब डॉलर था।
हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें कंपनी की ओर से 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी, जो कि कुल शेयरहोल्डिंग का 17.5 प्रतिशत है।
हुंडई इंडिया, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। कंपनी का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत के करीब है। लिस्टिंग के बाद हुंडई इंडिया का मार्केट कैप इसकी सोल में सूचीबद्ध इसकी प्रवर्तक कंपनी हुंडई मोटर्स के वैल्यूएशन 47 अरब डॉलर से करीब आधा हो सकता है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
ऑटोमोबाइल
Advertisement