Advertisement
Diwali Festival 2018 : इस धनतेरस रत्नों से लाएं समृद्धि, खुशहाली!

नई दिल्ली। धनतेरस दिवाली के ठीक दो दिन पहले मनाया जाता है। इस मौके पर
भगवान की कृपा पाने के लिए लोग मेटल या आभूषण आदि की खरीदारी करते हैं। इस
दिन रत्न (जेमस्टोन) खरीदना भी शुभ माना जाता है।
‘खन्ना जेम्स प्राइवेट लिमिटेड’ के संस्थापक व प्रबंध निदेशक पंकज खन्ना और ‘रूप ज्वेलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक नितिन गुप्ता ने धनतेरस के दौरान रत्नों को खरीदने के ये फायदे बताए हैं :
* नीलम : माना जाता है कि इस रत्न को पहनने से परिवार और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है। यह व्यवसाय में वृद्धि व तरक्की कराने के साथ ही नए अवसर लाता है। यह रत्न शनि के बुरे प्रभावों को दूर करने के साथ ही परिवार में सौहार्द लाता है। वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के साथ ही शिक्षा व करियर की रुकावटें भी दूर करता है।
‘खन्ना जेम्स प्राइवेट लिमिटेड’ के संस्थापक व प्रबंध निदेशक पंकज खन्ना और ‘रूप ज्वेलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक नितिन गुप्ता ने धनतेरस के दौरान रत्नों को खरीदने के ये फायदे बताए हैं :
* नीलम : माना जाता है कि इस रत्न को पहनने से परिवार और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है। यह व्यवसाय में वृद्धि व तरक्की कराने के साथ ही नए अवसर लाता है। यह रत्न शनि के बुरे प्रभावों को दूर करने के साथ ही परिवार में सौहार्द लाता है। वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के साथ ही शिक्षा व करियर की रुकावटें भी दूर करता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जीवन मंत्र
Advertisement
Traffic
Features
