Advertisement
इन अक्षरों वाले लडक़ों को प्यार का इजहार करने में लगता है समय, छूट जाती है गाड़ी

K अक्षर से जिन लोगों का नाम
आरंभ होता है, उनके बारे में ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि ये काफी संकोची
होते हैं। ये अपने दिल के जज्बात को बयां करने में काफी समय लेते हैं। कई
बार इसी संकोच के कारण इन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है।
M अक्षर से जिन लोगों के नाम शुरू होते हैं, उनके बारे में ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि वैसे तो ये लोग साहसी होते हैं, आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं, लेकिन जब बात प्यार के इजहार की आती है तो इनके पसीने छूट जाते हैं। ये दिल की बात कहने में बहुत समय लेते हैं। ऐसे लडक़ों की दिल की बात कहलवाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं। जब तक यह अपने प्रेम का इजहार करते हैं तब तक इनकी गाड़ी छूट चुकी होती है।
M अक्षर से जिन लोगों के नाम शुरू होते हैं, उनके बारे में ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि वैसे तो ये लोग साहसी होते हैं, आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं, लेकिन जब बात प्यार के इजहार की आती है तो इनके पसीने छूट जाते हैं। ये दिल की बात कहने में बहुत समय लेते हैं। ऐसे लडक़ों की दिल की बात कहलवाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं। जब तक यह अपने प्रेम का इजहार करते हैं तब तक इनकी गाड़ी छूट चुकी होती है।
ये भी पढ़ें - झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जीवन मंत्र
Advertisement
Traffic
Features
