Advertisement
खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन

ब्रिटेन। एलियन को लेकर अब तक कई प्रकार की खबरें सामने आई है लेकिन अभी तक ठोस सबूत नहीं मिला। जिसके आधार पर यह कह सकते कि वाकई एलियन है। एलियन को लेकर ब्रिटेन से एक नई खबर आ रही है। एक पूर्व अमेरिकी नौसेना अधिकारी ने गुप्त दस्तावेजों से पर्दा हटाया है। उसका दावा है कि ब्रिटेन में यूएफओ को देखे जाने की घटना वास्तविक थी। दिसंबर 1980 में सफोल्क के आकाश में अजीबो गरीब रोशनी दिखी थी।
तब दर्जनों प्रत्यक्षदर्शियों ने कथिततौर पर एलियन एयरक्राफ्ट को देखे जाने की बात की थी। इस घटना के 35 साल बाद पूर्व अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी ने अन्य सैन्य अधिकारी के साथ यह दावा किया है कि उसने टॉप सीक्रेड दस्तावेज देखे हैं।
जो यह साबित करते हैं कि रेंडलेशाम के जंगलों में देखे गए असाधारण दृश्य वास्तव में सही थे।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
