Advertisement
ये क्या, ननद को हुआ भाभी से प्यार, घर वाले हुए परेशान

हापुड। किसी ने
सच ही कहा है प्यार अंधा होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो यह दो लडकियों का
आपस में प्यार का अनोखा सुनने को नहीं मिलता। जी हां, आप शायद यकीन ना करें
लेकिन ये सच है। दरअसल, एक ननद को अपनी भाभी से से ही प्यार हो गया। दोनों
का प्यार ऐसा परवान चढ़ा की उन्होंने सभी दीवारों को तोड़ एक होने का
फैसला कर लिया और शादी कर ली।
हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के तवली गांव का है, जहां पर भाभी के साथ रहने की जिद कर रही ननद ने अपने पति को तलाक तक दे दिया।
पति से लेकर भाई ने खूब समझया लेकिन दोनों अपने फैसले पर अटल रही। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में पीडि़त युवक की शादी करीब आठ साल पहले पास के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई।
हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के तवली गांव का है, जहां पर भाभी के साथ रहने की जिद कर रही ननद ने अपने पति को तलाक तक दे दिया।
पति से लेकर भाई ने खूब समझया लेकिन दोनों अपने फैसले पर अटल रही। दरअसल, कोतवाली क्षेत्र में पीडि़त युवक की शादी करीब आठ साल पहले पास के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
हापुड़
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
