Something happened during the proposal, boyfriend had to jump into the sea-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 3:21 am
Location
Advertisement

प्रपोज के वक्त हुआ कुछ ऐसा, बॉयफ्रेंड को लगानी पड़ी समुद्र में छलांग

khaskhabar.com : सोमवार, 28 नवम्बर 2022 2:29 PM (IST)
प्रपोज के वक्त हुआ कुछ ऐसा, बॉयफ्रेंड को लगानी पड़ी समुद्र में छलांग
हर युवा पुरुष की चाहत होती है कि जब वह अपनी महिला मित्र को शादी के लिए प्रपोज करे तो वह क्षण उसकी जिन्दगी का सबसे खास क्षण बन जाए। एक ऐसा क्षण जिसे वह चाहकर भी कभी नहीं भूल पाए। इस क्षण को यादगार बनाने के लिए युवाओं द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाता है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडिसो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा अपनी महिला मित्र को प्रपोज करने की तैयारी कर रहा है लेकिन उससे पहले एक हादसा हो जाता है जिसके चलते उसे समुद्र में छलांग लगानी पड़ती है।

इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। यह तेजी से वायरल हो रहा है। इस लडक़े ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए खास जगह और एकांत वातावरण को चुना लेकिन वही चीज उसको उल्टा पड़ गई क्योंकि लडक़े के साथ जो हुआ उसका अंदाजा कम से कम उसने तो नहीं लगाया था। वह उसे प्रपोज ही नहीं कर पाया। लडक़ा अपने कुछ दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड को एक बोट पर ले गया, जो समुद्र के ऊपर तैर रही थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement