Harold the haunted doll the terrifying true story of the worlds most sinister doll-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 5:45 am
Location
Advertisement

दुनिया की सबसे अनोखी गुडिया, घर में आकर मचाया भूचाल!

khaskhabar.com : बुधवार, 14 नवम्बर 2018 2:04 PM (IST)
दुनिया की सबसे अनोखी गुडिया, घर में आकर मचाया भूचाल!
गुडिया बच्चों का सबसे पसंदीदा खिलौनों में से एक है। खासतौर पर छोटी-छोटी बच्चियां गुडिया को सबसे ज्यादा पसंद करती है। क्योंकि वो गुडिया का मेकअप से लेकर उनके साथ खूब खेलती है। लेकिन क्या आप जानते है कि जब भूत-प्रेतों की बात आ जाती है तो ये ही सबसे ज्यादा डरावनी लगने लगती है।

जी हां, सोचिए क्या हो अगर आप एक डरावनी गुडिया चारों तरफ हो तो आपकी हालत क्या होगी। इन के कई राज है जिसके बारे में किसी कोई पता नहीं है।

आज हम एक ऐसी गुडिया के बारे में बताने वाले है जिसके बारे मे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएगें क्योकि यह ऐसी गुडिय़ा थी जिसको घर मे लाने के बाद उस घर के सभी लोगों की जिंदगी मे भुचाल सा आ गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement