Advertisement
ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा

नई दिल्ली। रिसर्चर्स टीम ने एक नए ऎप डिवेलप किया है जो बच्चे की रोने की आवाज सुनकर उनकी इस समस्या का समाधान निकालेगा। ये स्मार्टफोन ऎप डीकोड कर सकता है कि बच्चे के रोने की आवाज का मतलब क्या है। नैशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल यूनलिन द्वारा बनाए गए इस ऎप का नाम The Infant Cries Translator (बच्चों के रोने का अनुवाद करने वाला) रखा गया है। दावा किया गया है कि यह ऎप बच्चे के रोने के अलग-अलग तरीकों को पहचान सकता है। बच्चे के रोने की आवाज को एक बडे डेटाबेस के साथ मैच किया जाता है, जिसके नतीजों के आधार पर बताया जाता है कि वह क्यों रो रहा है।
जब बच्चा रोता है, तब इस ऎप का रेकॉडिंüग बटन 10 सेकंड तक पुश करना होता है। इसके बाद साउंड क्लाउड ड्राइव पर अपलोड हो जाएगा। कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद यह ऎप 15 सेकंड्स में चेक करता है कि इसका रिजल्ट क्या है और उसे यूजर के मोबाइल फोन पर भेज देता है।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
चंडीगढ़
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
