Advertisement
खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!

टिम को वर्ष 2011 में लगातार दारे बार कोबरा सांप ने काटा था जिससे वे
कोमा में चले गए थे। इस घटना में टिम मरते मरते बचे थे। टिम का कहना है कि
ऎसी ऎसी स्थिति से गुजरने के बाद अब वे वहां पहुंचने वाले हैं जहां सांपों
के काटने की समस्या पर काबू पा लेंगे। टिम का कहना है कि उन्होनें ये सब
इसलिए शुरू किया क्योंकि वे खुद के लिए प्रतिरक्षक तैयार करना चाहते थे।
लेकिन जब टिम ने इसके नतीजों को देखा तो उन्होनें सोचा कि इससे पूरी मानव
जाति को लाभ पहुंचाया जा सकता है। टिम का कहना है कि जब उनकी वैक्सीन पूरी
विकसित हो जाएगी तो इस समस्या से पार पाया जा सकेगा।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
