Incredible Footage of polluted lake bursting into FLAMES after accidentally set water alight in Thai-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 8:15 am
Location
Advertisement

झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!

khaskhabar.com :
बैंकॉक। कभी आपने पानी में आग लगते हुए देखा है क्या। आप कहेंगे कि पानी तो आग बुझाने के काम आता है तो पानी में आग कैसे लग सकती है। ऎसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव पर सवार एक मछुआरे ने जैसे ही एक झील के पानी में हाथ डाला तो झील में से आग की लपटें निकलने लगी।

यह वीडियो थाइलैंड में किसी प्रदुषित झील का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो मछुआरे एक नाव पर सवार इस प्रदुषित झील में नजर आ रहे हैं। इनमें से एक मछुआरे ने जैसे ही उस प्रदुषित झील के पानी में हाथ डाला तो उसमें से आग की लपटे निकलने लगी। यह कम से कम एक मिनट तक जलता है। एक मिनट के बाद आग बुझ जाती है लेकिन जब मछुआरा अपने लाइटर से फिर आग लगाने की कोशिश करता है तो आग लग भी जाती है।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement