Advertisement
नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये

ह्यूस्टन। एक नानी ने अपनी नातिन को जन्म दिया है। जी हां इस नानी ने अपनी नातिन को जन्म देकर सरोगेसी का आदर्श दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। दरअसल ह्यूस्टन निवासी केली और उनके पति एरोन मैककिसैक पिछले तीन साल से बच्चा चाह रहे थे। लेकिन केली का तीन बार गर्भपात हो गया। इससे उसकी मां बनने की संभावनाएं क्षीण हो गई। दंपत्ति ने कई इनफर्टिलिटी उपचार भी कराए लेकिन सब बेकार हो गए। अंत में आईवीएफ विधि के अंतिम चरण में गर्भ धारण करने के लिए दंपत्ति के पास मात्र चार अंडे बचे थे।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
