Four year old wakes from coma when parents sing Frozen songs to her-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 24, 2023 11:49 am
Location
Advertisement

मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची

khaskhabar.com :
मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची
ब्रिटेन। ब्रिटेन में एक चार साल की बच्ची ने अपने माता पिता का गाना सुनकर मौत को भी मात दे दी और कोमा से बाहर आ गई। इस बच्ची का नाम है मिली मोरन। मिली मोरन को कई बीमारियों ने जन्म से ही घेर रखा है।

मिली जब पैदा हुई थी तब से ही उसकी रीढ की हड्डी के बीच आठ सेंटीमीटर का गैप था। इसके साथ ही उसके पैंक्रियाज क्षतिग्रस्त थे। इसके अलावा भी उसको कई समस्याएं थी। मिली मोरन के अब तक 27 आपòरेशन हो चुके हैं। मिली मोरन को 22 दिसंबर 2014 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उसके चेस्ट इंफेक्शन था।

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement