Advertisement
... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध

सूत्रों की मानें तो भैंस न केवल बीयर पीती हैं बल्कि इसे पीने के बाद दूध
भी ज्यादा देती हैं। इन्हें बीयर तैयार करने के बाद बचा मलबा खिलाया जा
रहा है। लोगों का मानना है कि जब से उन्हें बीयर का मलबा खिलाया जा रहा है
तब से ही इनकी दूध की मात्रा बढ़ गई है। अब ये भैंसे दो से तीन लीटर तक
अधिक दूध दे रही हैं। डेयरी संचालन से जु़डे एक सूत्र की मानें तो शहर में
पचास फीसद से ज्यादा भैंस को बीयर का मलबा खिलाया जा रहा है। बता दें कि
भैंसों को पिलाया जाने वाला बीयर जौ से तैयार होता है। बीयर तैयार करने के
बाद जो मलबा निकलता है। उसी को किसी भी चीज में मिलाकर उन्हें खिलाया जाता
है। यह सही है कि नहीं इस पर भी लोगों की राय बंटी हुई है। पशु जानकारों की
माने तो जौ में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की काफी मात्रा होती है, जिससे
दूध बढाने में मदद मिलती है।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
